सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में भीषण गर्मी के बीच लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं. सोनीपत में पिछले काफी दिनों से पीने के पानी की समस्या गहराती जा रही है. लोगों का कहना है कि रामनगर मुहल्ले में 3 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है. पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. इसी को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.
मुहल्ले के लोगों का कहना है कि विधायक से लेकर अधिकारियों तक, कई बार पानी संकट की शिकायत दी गई. लेकिन ना तो उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया गया और ना ही कोई समाधान हुआ. आखिरकार मजबूर होकर आज उन्हें सड़क पर जाम लगाना पड़ा. सड़क जाम करने की खबर सुनकर सोनीपत सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.