हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में 3 दिन से नहीं आ रहा पानी, नाराज लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

सोनीपत में लोग पीने के पानी की समस्या (Water Problem in Sonipat) से जूझ रहे हैं. पानी सप्लाई नहीं होने से नाराज लोगों ने बुधवार को सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. ट्रैफिक जाम की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची.

Water Problem in Sonipat
सोनीपत में सड़क जाम

By

Published : May 31, 2023, 3:12 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में भीषण गर्मी के बीच लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं. सोनीपत में पिछले काफी दिनों से पीने के पानी की समस्या गहराती जा रही है. लोगों का कहना है कि रामनगर मुहल्ले में 3 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है. पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. इसी को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

मुहल्ले के लोगों का कहना है कि विधायक से लेकर अधिकारियों तक, कई बार पानी संकट की शिकायत दी गई. लेकिन ना तो उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया गया और ना ही कोई समाधान हुआ. आखिरकार मजबूर होकर आज उन्हें सड़क पर जाम लगाना पड़ा. सड़क जाम करने की खबर सुनकर सोनीपत सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

ये भी पढ़ें-गन्नौर: पानी की समस्या को लेकर विधायक से मिले राजलू गढ़ी के ग्रामीण

सोनीपत के रामनगर में पिछले 3 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है. जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. लोगों का कहना है कि एक तो तपती गर्मी पड़ रही है ऊपर से पानी नहीं मिल रहा है. उन्हें पानी का कैम्पर खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो कई बार इस समस्या को विधायक और अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही. समाधान न होने पर उन्होंने सड़क पर जाम करने का फैसला किया. फिलहाल पुलिस के समझाने के बाद लोग सड़क से हटने को राजी हुए और ट्रैफिक चालू हुआ.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने गन्नौर में लिए पानी के सैंपल, लोग कई बार कर चुके हैं शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details