हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गोहाना में डंपिंग स्टेशन में कचरा निपटान का काम शुरू - गोहाना कचरा निपटान

गोहाना में अब डंपिंग स्टेशन में कचरा निस्तारण का काम शुरू हो चुका है. नगर परिषद संस्था के सहयोग से मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर से काम लिया जा रहा है, विस्तार से पढ़ें-

Waste disposal work started at dumping station in Gohana
गोहाना में डंपिंग स्टेशन में कचरा निपटान का काम शुरू

By

Published : Feb 19, 2020, 4:17 PM IST

सोनीपत: गोहाना डंपिंग स्टेशन में कचरा निस्तारण कार्य शुरू हो गया है. नगर परिषद के संस्था के सहयोग से मैटिरियल में रिकवरी फैसिलिटी सेंटर एमआरएफसी में पिट में कचरा अलग अलग किया जा रहा है. यह कचरा कबाड़ी को बेच रहा हैं. नगर परिषद ने ठसका में एमआरएफसी बनाया हुआ है.

डोपिंग स्टेशन पर जो भी कचरा एकत्रित होता है. मजदूर कैटेगरी में अनुसार अलग-अलग कचरा करके एमआरएफसी सेंटर बनाए गए कचरे को चेंबर में डाल देते हैं. अभी तक 516 रुपये का टोटल कचरा बेचा गया है. गोहाना नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने कहा आर एफ सी में बनाए गया है.

गोहाना में डंपिंग स्टेशन में कचरा निपटान का काम शुरू, रिपोर्ट देखें

पिट में अलग अलग तरह का कचरा इकट्ठा किया जा रहा है. इकट्ठा कचरे को कबाड़ी को बेचना शुरू कर दिया है. पहली बार करीब 516 रुपये का कचरा बेचा गया है. कचरा बेचने से राजस्व मिलेगा और उससे नगर परिषद खाते में जमा कराया जाता है. जमा होने वाली राशि शहर की सुख-सुविधाओं में बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ वेंडर्स ने किया प्रदर्शन, कहा- छीन ली हमारी रोजी-रोटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details