हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

75 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कार लूटकर बेचता था नागालैंड में - इनामी बदमाश गिरफ्तार सोनीपत

सोनीपत में पुलिस ने चिरसमी मोड के पास से एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार व सोनीपत पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम रखा हुआ था.

wanted gangster arrests sonipat
wanted gangster arrests sonipat

By

Published : Dec 24, 2019, 10:59 PM IST

सोनीपत: सीआईए टू पुलिस टीम ने चिरसमी मोड के पास से एक कुख्यात बदमाश कपिल चिटाना को गिरफतार किया है. उक्त बदमाश पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार व सोनीपत पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम रखा हुआ था.

संदीप मलिक ने बताया कि सोनीपत की सीआईए टू पुलिस टीम ने दिल्ली व सोनीपत पुलिस का 75 हजार का इनामी बदमाश कपिल चिटाना को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि ये कई कार लूट की घटनाओं में शामिल रहा है. ये दिल्ली व हरियाणा से हथियार के बल पर महंगी कारे लूटकर उनको नागालैंड व अन्य राज्यों में ले जाकर बेच देता था.

सोनीपत में 75 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कार लूटकर बेचता था नागालैंड में.

इसने अभी तक की पूछताछ में सात लग्जरी कार लूटने की बात कबूली है. कपिल चिटाना हत्या के मामलों में भी संलिप्त है. उन्होंने बताया कि इसके गिरोह के दो साथी पहले ही गिरफतार किए जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस को इसकी सुचना दे दी गई है. पकड़े गए आरोपी से एक पिस्तौल व 5 कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य मामलों का खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियां पूरी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details