हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: 54 गांव के पौने दो लाख मतदाता इन मुद्दों पर चुनेंगे अपना प्रतिनिधि - बरोदा उपचुनाव वोटिंग

करीब पौने दो लाख मतदाताओं और 54 गांव वाले बरोदा हलके में लोग इस बार बिजली, पानी रोजगार के मुद्दे पर मतदान करेंगे. सुबह 7 बजे से लोगों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया है.

Baroda assembly by-election 2020
Baroda assembly by-election 2020

By

Published : Nov 3, 2020, 7:22 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. बता दें कि बरोदा में कांग्रेस ने इंदु नरवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त पर दोबारा दांव खेला है.

इनेलो ने अपने पुराने उम्मीदवार जोगिंदर मलिक को इंदु और योगेश्वर के मुकाबले रण में उतारा है. बीजेपी के बागी पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी यहां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. करीब पौने दो लाख मतदाताओं और 54 गांव वाले बरोदा हलके में लोग इस बार बिजली, पानी रोजगार के मुद्दे पर मतदान करेंगे.

54 गांव के पौने दो लाख मतदाता इन मुद्दों पर चुनेंगे अपना प्रतिनिधि
  • बरोदा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1 लाख 78 हजार 250 है
  • जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 98 हजार 580 है.
  • महिला मतदाताओं की संख्या करीब 80 हजार है.
  • जातीय समीकरण की बात करें तो यहां जाट मतदाता 94 हजार हैं
  • ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 21 हजार है
  • एससी मतदाताओं की संख्या 29 हजार है
  • ओबीसी मतदाताओं की संख्या 25 हजार है.

साल 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर 1 लाख 22 हजार 96 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें 34.67 प्रतिशत वोट के साथ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री कृष्ण 42 हजार 566 वोट मिले और विजयी रहे. 30.73 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. उन्हें 37 हजार 726 वोट मिले. तीसरे नंबर पर जेजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र को 26.45 प्रतिशत के साथ 32 हजार 480 वोट मिले. वहीं इनेलो उम्मीदवार को 3.88 फिसदी के साथ 3 हजार 145 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या कल वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?

फिलहाल तो बरोदा की जनता सुबह 7 बजे से ही मतदान के घर से निकल चुकी है. शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. मतदान के नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी. अब देखना होगा कि बरोदा की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details