सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. बता दें कि बरोदा में कांग्रेस ने इंदु नरवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त पर दोबारा दांव खेला है.
इनेलो ने अपने पुराने उम्मीदवार जोगिंदर मलिक को इंदु और योगेश्वर के मुकाबले रण में उतारा है. बीजेपी के बागी पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी यहां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. करीब पौने दो लाख मतदाताओं और 54 गांव वाले बरोदा हलके में लोग इस बार बिजली, पानी रोजगार के मुद्दे पर मतदान करेंगे.
- बरोदा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1 लाख 78 हजार 250 है
- जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 98 हजार 580 है.
- महिला मतदाताओं की संख्या करीब 80 हजार है.
- जातीय समीकरण की बात करें तो यहां जाट मतदाता 94 हजार हैं
- ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 21 हजार है
- एससी मतदाताओं की संख्या 29 हजार है
- ओबीसी मतदाताओं की संख्या 25 हजार है.