सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है और सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बुजुर्ग से लेकर युवाओं तक हर कोई वोट डालने आ रहा है, खासकर की महिलाएं बड़ी संख्या में सुबह से ही वोट डालने आ रही हैं.
बरोदा में अभी तक 20 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. हमारे संवाददाता ने बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल कलां में चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया. यहां लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं.
बरोदा उपचुनाव के मतदान के दौरान वोटर्स में भारी उत्साह, बढ़ चढ़कर डाल रहे वोट वहीं कोविड-19 के चलते सभी वोटर्स को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ ईवीएम मशीन का बटन दबाने से पहले हैंड ग्लव्ज दिए जा रहे हैं. मतदान करने आए युवा और बुजुर्गों ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि अबकी बार वे विकास के मुद्दे पर वोट डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में बदल गया है मतदान का तरीका, वोट डालने जाने से पहले ये जरूर जान लें
ये हैं मुख्य उम्मीदवार-
योगेश्वर दत्त (बीजेपी-जेजेपी)
इंदु राज नरवाल (कांग्रेस)
जोगिंदर मलिक (इनेलो)
राजकुमार सैनी (लोसुपा)
2019 विधानसभा चुनाव में ऐसा था परिणाम
साल 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर 1 लाख 22 हजार 96 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें 34.67 प्रतिशत वोट के साथ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा को 42 हजार 566 वोट मिले और विजयी रहे. 30.73 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. उन्हें 37 हजार 726 वोट मिले. तीसरे नंबर पर जेजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र को 26.45 प्रतिशत के साथ 32 हजार 480 वोट मिले. वहीं इनेलो उम्मीदवार को 3.88 फीसदी के साथ 3 हजार 145 वोट मिले.
श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन से खाली हुई सीट
2019 में बरोदा सीट से जीते कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई. जिस पर अब उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि ये सीट उनके लिए अवसर है. क्योंकि बीजेपी पहले कभी भी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें-रिपोर्ट: जानिए बरोदा विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण का सही गणित कितना है जरूरी