सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चार महीनों से जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले वॉलीबॉल किसान प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया है. अमेरीकन सिख संगत की तरफ से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सिंघु बॉर्डर पर किया गया है. प्रतियोगिता का मकसद किसानों के मनोबल को बढ़ाना है.
ये प्रतियोगिता 2 दिन तक रहेगी. शुक्रवार को इसका शुभारंभ हुआ है. शनिवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. प्रतियोगिता में कुल 40 टीमें भाग ले रही हैं. हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट जितने वाली टीम को पहला इनाम एक लाख और दूसरा इनाम 70 हजार रुपये दिया जाएगा.
सिंघु बॉर्डर पर वॉलीबॉल किसान प्रीमियम लीग का आयोजन, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 21-21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. किसानों ने खुद ही वॉलीबॉल किसान प्रीमियम लीग का आगाज रिबन काटकर किया. किसानों ने फैसला किया है कि समय-समय पर सिंघु बॉर्डर पर अलग-अलग प्रकार के खेल होते रहेंगे, ताकि युवा खेलों में हिस्सा ले सकें और किसान आंदोलन को समर्थन दे सकें. इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि कुछ युवा नशे की तरफ जा रहे हैं. हम उनसे अपील करते हैं कि वो नशे जैसी संगत को छोड़ दें.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत पर हमले के बाद हरियाणा में गुस्साए किसान, केजीपी एक्सप्रेस-वे किया जाम
किसान हरविंदर सिंह ने बताया कि अमेरिका सिख संगत ये टूर्नामेंट करवा रही है, क्योंकि पिछले 4 महीने से लगातार किसान संगठन तीन मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. अमेरिका सिख संगत द्वारा युवाओं में जोश भरा जा रहा है. वॉलीबॉल के मैच यहां पर करवाए जा रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट के बीच लगातार युवा खिलाड़ी पहुंच रहे हैं और आसपास के किसानों व ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है. हरियाणा पंजाब राजस्थान और यूपी के खिलाड़ी लगातार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.