सोनीपत: भारत में कोरोना वायरस के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं. अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर समेत कई विधायक और अन्य पार्टियों के नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन फिर भी नेता कोरोना वायरस से सबक नहीं ले रहे हैं और बरोदा उपचुनाव में पार्टियों की ओर से प्रचार के नाम पर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
बरोदा विधानसभा के अंदर जितने भी राजनीतिक प्रोग्राम हो रहे हैं, उनमें से ज्यादातर में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है और नेता मीडिया के सामने झूठी अपील करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर बरोदा में देखने को मिला है. जहां कांग्रेस के राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.
प्रचार या जनता की सेहत से खिलवाड़? दीपेंद्र हुड्डा के बरोदा दौरे में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा बरोदा विधानसभा के आवली गांव पहुंचे थे. राज्यसभा सांसद महोदय जब गांव में पहुंचे तो उनके सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ने लगी. राज्यसभा सांसद, गोहाना विधायक जगबीर मलिक और खरखोदा विधायक जयवीर वाल्मीकि तो मास्क लगा कर खड़े रहे, लेकिन आम जनता बगैर मास्क ही नेता जी का स्वागत करती रही. एक बार भी किसी कार्यकर्ता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए सांसद और विधायक ने नहीं कहा और स्टेज से सिर्फ नेता जी कहते रहे कि कोरोना वायरस से बचना जरूरी है.
ये भी पढ़िए:अनलॉक-4: यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स, वसूल रहे दोगुना किराया
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार के घर भी कोरोना पहुंच चुका है, इसीलिए वो नहीं आए. आप लोगों को हमारी जरूरत है हम लोगों को आपकी जरूरत है, इसलिए कोरोना वायरस से बचना जरूरी है. हरियाणा सरकार के पास तो दो सरकारें हैं, दो पार्टियां हैं. हम और आप लोगों को तो संभल के चलने की जरूरत है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से जब ईटीवी भारत ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर सवाल किया तो वो गोलमोल जवाब देकर चलते बने.