सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन लगातार जारी है. इस आंदोलन के खिलाफ कुछ स्थानीय लोग आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में स्थानीय लोग और किसान अब सामने आने लगे हैं.
आज सोनीपत के गांव नांगल कला में स्थानीय ग्रामीणों और किसानों ने इस आंदोलन के पक्ष में ट्रैक्टर मार्च निकाला और स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को इन तीन कृषि कानूनों के पक्ष में खड़े होने की अपील की.
किसान आंदोलन के समर्थन में ग्रामीणों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च ये भी पढ़ें:7 फरवरी को टिकरी बॉर्डर के लिए किसान करेंगे पैदल कूच, खापों की महापंचायत में फैसला
गौरतलब है कि, 26 जनवरी के प्रकरण के बाद दिल्ली की सीमा पर जो किसानों का धरना चल रहा है. उसके खिलाफ आवाज भी बुलंद होने लगी थी, लेकिन अब हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव नांगल कलां से स्थानीय लोगों ने इस आंदोलन को और मजबूती देने के लिए ट्रैक्टर मार्च किया और कहा कि जब तक ये तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे. तब तक हम किसान आंदोलन का समर्थन करते रहेंगे और हम दिल्ली की सीमाओं से नहीं हटेंगे.