सोनीपत: गोहाना मुरथल खंड के ग्राम सचिव द्वारा आत्महत्या करने के बाद मिले सुसाइड नोट के उपरांत 1 महीने बाद भी किसी तरह का कोई कार्रवाई ना होने के विरोध में सरपंच एकता समिति के सदस्यों ने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मुलाकात की. सदस्यों ने आरोपी पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. इस पर राज्यसभा सांसद ने सरपंचों को भरोसा दिलाया कि वो मामले को सीएम के संज्ञान में लाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि 6 अप्रैल को ग्राम सचिव सुरजीत सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उनकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला था. जिनमें उसने मुरथल खंड के एक अधिकारी को आरोपी ठहराया था.