हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: ग्राम सचिव आत्महत्या मामले में ग्रामीणों ने सांसद जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा

हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपनी सरकार में काम कर रहे अधिकारियों पर ही काम करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने सोनीपत जिला प्रशासन पर काम में लापरवाही करने की आरोप लगाए हैं.

secretary suicide case gohana
ग्राम सचिव आत्महत्या मामले में ग्रामीणों ने सांसद जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा

By

Published : May 16, 2020, 10:39 PM IST

सोनीपत: गोहाना मुरथल खंड के ग्राम सचिव द्वारा आत्महत्या करने के बाद मिले सुसाइड नोट के उपरांत 1 महीने बाद भी किसी तरह का कोई कार्रवाई ना होने के विरोध में सरपंच एकता समिति के सदस्यों ने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मुलाकात की. सदस्यों ने आरोपी पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. इस पर राज्यसभा सांसद ने सरपंचों को भरोसा दिलाया कि वो मामले को सीएम के संज्ञान में लाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि 6 अप्रैल को ग्राम सचिव सुरजीत सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उनकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला था. जिनमें उसने मुरथल खंड के एक अधिकारी को आरोपी ठहराया था.

ग्राम सचिव आत्महत्या मामले में ग्रामीणों ने सांसद जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा

राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि अब ये बात मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाऊंगा और जो भी इसमें आरोपी है उसके खिलाफ जांच कराई जाएगी और आरोपी को सख्त सजा मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक मृतक सुरजीत सिंह मुरथल ब्लॉक में ग्राम सचिव के पद पर तैनात था. उनसे फांसी लगा कर अपनी आत्म हत्या की थी. मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें उसने अपनी मौत का जुम्मेदार बीडीपीओ मनीष मलिक को बताया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में आज अगर देश सिर उठाकर खड़ा है तो वो सिर्फ किसानों की वजह से है- योगेंद्र यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details