सोनीपत: करनाल बाईपास से लेकर पानीपत तक नेशनल हाईवे-44 के चौड़ीकरण का कार्य तेजी (National Highway 44 in Sonipat) से चल रहा है. इसी बीच सोनीपत के गांव कुराड़ के ग्रामीणों ने आज नेशनल हाईवे-44 पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों ने मुरथल के ढाबा संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मिलीभगत से गांव का रास्ता बंद कर दिया गया है. जबकि ढाबों पर 70 मीटर के दायरे में एंट्री और एक्जिट पॉइंट दिए गए हैं.
किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद से ही सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 का निर्माण कार्य जोरों शोरों पर है, लेकिन हाईवे का निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने काम को रूकवा कर मुरथल के ढाबा संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य स्थल पर प्रदर्शन कर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को खोल दिया. साथ ही ढाबा संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर रास्तों में हेराफेरी करवाई है.
ये भी पढ़ें-पलवल में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प, एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल