सोनीपत: लघु सचिवालय सोनीपत के मेन गेट पर जुआ गांव के ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया. जुआ गांव के लोग ढोल, नगाड़े और थाली बजाते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि 13 साल पहले उन्हें महात्मा गांधी आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सौ-सौ गज के प्लॉट दिए थे. इसके बाद से वे इन प्लॉट के लिए चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते हैं. यही कारण है कि ग्रामीण अधिकारियों को जगाने के लिए ढोल, नगाड़े और थाली बजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जुआ गांव के ग्रामीण बुधवार सुबह ढोल, नगाड़े और थाली बजाते हुए लघु सचिवालय सोनीपत पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 13 वर्षों से अधिकारी उन्हें सिर्फ गुमराह कर रहे हैं. तत्कालीन सीएम द्वारा दिए गए 100-100 गज के प्लॉट उन्हें नहीं दिए जा रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द प्लॉट दिए जाएं, जिससे वे इस योजना का लाभ उठा सकें.
पढ़ें :हरियाणा सरकार युवाओं को देगी ड्रोन प्रशिक्षण, कृषि और सुरक्षा क्षेत्र में पैदा होंगे रोजगार के अवसर