सोनीपत:गोहाना के गांव बिचपड़ी में गलत तरीके से नंबरदार की नियुक्ति करने के बाद ग्रामीणों ने विरोध किया. इस के बाद सैकड़ों गांववासी आज गोहाना एसडीएम से मिलने पहुंचे.
नंबरदार की नियुक्ति लेकर ग्रामीण नाराज
इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बिचपड़ी गांव में नंबरदार की मौत होने के बाद बगैर मुनादी कराए ही नंबरदार नियुक्त कर दिया गया है, जिसका हम विरोध करते हैं और एसडीम से इसी मामले में मिलकर दोबारा से नंबरदार को नियुक्त करने के लिए मिलने आए हैं.
बगैर मुनादी कराए नंबरदार नियुक्त करने के बाद ग्रामीणों ने किया विरोध, देखें वीडियो गलत तरीके से नियुक्त करने का आरोप
स्थानीय निवासी सतीश ने बताया कि हमारे गांव में नंबरदार की मौत होने के बाद उसी के लड़के को बगैर मुनादी कराई ही नंबरदार नियुक्त कर दिया. ये बिल्कुल गलत तरीका है जिसके विरोध में आज हमको एसडीएम से मिलना पड़ा. हमारी मांग है कि मुनादी कराकर ही गांव में नंबरदार की नियुक्ति हो. ये सब प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है.
ये भी जानें-येस बैंक में भगवान जगन्नाथ के 545 करोड़ जमा, ओडिशा सरकार बोली- केंद्र करे हस्तक्षेप
गांव बिचपुरी के निवासी सतबीर का कहना है कि नंबरदार की नियुक्ति के विरोध में आज गांव वासी सैकड़ों की तादात में एसडीएम से मिले हैं और उनसे मांग की है दोबारा से मुनादी कराकर ही बिचपुरी गांव में नंबरदार की नियुक्ति हो यह गलत तरीके से पहले नंबरदार की नियुक्ति की गई है इसको बदल ना जाए.