हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: पानी की समस्या को लेकर विधायक से मिले राजलू गढ़ी के ग्रामीण - राजलू गढ़ी ग्रामीण पानी समस्या विधायक मुलाकात

राजलू गढ़ी के ग्रामीण पेयजल समस्या से परेशान होकर विधायक के घर जा पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक के सामने स्वास्थ्य केंद्र के पास जनस्वास्थ्य विभाग का ट्यूबवेल खराब होने की बात रखी. स्थानीय विधायक ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

villagers of rajlu garhi meet mla regarding water problem
सोनीपत: पानी की समस्या को लेकर राजलू गढ़ी के ग्रामीणों ने विधायक से की मुलाकात

By

Published : Oct 14, 2020, 12:31 PM IST

सोनीपत: राजलू गढ़ी के ग्रामीण पेयजल समस्या से परेशान होकर विधायक के घर जा पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक के सामने स्वास्थ्य केंद्र के पास जनस्वास्थ्य विभाग का ट्यूबवेल खराब होने की बात रखी. ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूबवेल खराब होने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूबवेल के पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है जिसकी वजह से अब ट्यूबवेल में पानी ही नहीं आ रहा है.

ट्यूबवेल खराब होने से ग्रामीण परेशान

लोगों का कहना है कि पानी न आने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है और पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि गांव के तीसरे हिस्से में उक्त ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति होती है. जिस कारण लोगों को खेतों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वो पेयजल समस्या के समाधान को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कई बार मिले चुके है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. आखिरकार परेशान होकर ग्रामीणों ने विधायक से पेयजल समस्या के समाधान की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की होगी.

विधायक ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

स्थानीय विधायक ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है और वहीं इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ करण बहल ने बताया कि पेयजल समस्या का समाधान करवाना विभाग की प्राथमिकता है. समस्या के समाधान के लिए उन्होंने ट्यूबवेल की मोटर को ओर गहराई में डलवाया था, लेकिन फिर भी समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:स्पेशल रिपोर्ट: क्लाइमेट स्मार्ट खेती से बर्निंग फ्री बनेंगे हरियाणा के 100 गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details