हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा गांव की पंचायत पर PHC निर्माण करवाने की मांग, SDM से मिले ग्रामीण - बरोदा पीएचसी मांग

बरोदा में पीएचसी निर्माण की मांग तेज हो गई है. इसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात की है.

baroda phc demand
बरोदा गांव की पंचायत पर PHC निर्माण करवाने की मांग

By

Published : Feb 11, 2021, 10:12 AM IST

सोनीपत/गोहाना:बरोदा के ग्रामीण लगातार गांव में पीएचसी निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि बोरदा गांव की पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई जमीन पर जल्द से जल्द पीएचसी का निर्माण कार्य करवाया जाए. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम आशीष वशिष्ठ से मुलाकात की.

ग्रामीणों ने बताया कुछ लोग पुरानी जमीन पर ही पीएचसी का निर्णय भवन तैयार करवाने की मांग कर रहे हैं. जमीन कम होने के चलते वहां विभाग की ड्रॉइंग और जरूरत के अनुसार भवन तैयार नहीं होगा. वहीं गोहाना एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि नियमों के अनुसार ही पीएचसी का निर्माण होगा.

बरोदा गांव की पंचायत पर PHC निर्माण करवाने की मांग

ये भी पढ़िए:पहले केंद्र सरकार से निपट लें, फिर हरियाणा सरकार से भी निपट लेंगे- वाटर कैनन मोड़ने वाला किसान

ग्रामीणों ने कहा कि साल 2013 में बरोदा गांव में पीएचसी बनना मंजूर हुआ था, लेकिन 8 साल के बाद भी पीएचसी निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने ये भी मांग करते हुए कहा पीएचसी का निर्माण बरोदा पंचायत की ओर से दी गई जमीन पर ही शुरू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details