हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः गहराया जल संकट, कई किमी. दूर से पानी लाती हैं महिलाएं

गोहाना के रामगढ़ गांव के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन प्रशासन और सरकार को कोई परवाह नहीं है. ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर सरपंच से लेकर आला अधिकारियों तक शिकायत दे चुके हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

पानी के परेशान रामगढ़ के लोग

By

Published : Jun 3, 2019, 9:41 PM IST

सोनीपत: गोहाना के रामगढ़ गांव में पिछले कई महीनों से पानी का सकंट चल रह है. पानी के संकट के चलते ग्रामीण महिलाओं को कई किलोमीटर चिलचिलाती धूप में चलकर दूर खेतों से पानी लाना पड़ता है. इतना ही नहीं गांव में एक ही नल होने से गांव की महिलाओं को कई-कई घंटे लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ग्रामीणों की मानें तो गांव में तीन दिन में मात्र दो घंटे के लिए पीने के पानी की सप्लाई होती है. लेकिन सप्लाई का पानी भी खारा हो चुका है जिसके चलते ग्रामीण पीने का पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों और नेताओं से इस मामले की शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

अब तो आलम ये हो गया है कि ग्रामीण महिलाएं अपने घर के सभी काम छोड़कर सुबह से ही पानी के लिए निकल जाती हैं. लेकिन कोई उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details