सोनीपत: ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल के लोग पिछले कई सालों से पीने के साफ पानी की समस्या से परेशान थे. इन लोगों को पीने का साफ पानी भी नहीं मिल पा रहा था. पीने के पानी की समस्या से परेशान लोगों ने गांव में बनी डिग्गी पर प्रदर्शन किया. इन लोगों की आवाज को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया.
जल्द होगी डिग्गी की सफाई
आपको बता दें कि गांव भैंसवाल में जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को साफ पीने का पानी मुहैया कराने के लिए डिग्गी बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने डिग्गी तो बना दी, लेकिन बाद में अपनी जिम्मेदारियां भूल गया. पिछले 5 सालों से इस डिग्गी में बने तालाबों की एक बार भी सफाई नहीं हुई थी. डिग्गी में जो तालाब बने हुए हैं, उनमें काई और कीचड़ जमी हुई थी.
योगेश्वर दत्त के गांव में जल्द मिलेगा लोगों को पीने का साफ पानी गांव के लोग इस गंदे पानी को पीने को मजबूर थे. जब लोगों के सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोग डिग्गी पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नरेबाजी की. लोगों की आवाज जब ईटीवी भारत के जरिए एसडीएम के संज्ञान में पहुंची तो उन्होंने क्विक रिएक्शन करते हुए डिग्गी में बने तालाबों को साफ कराने का आश्वासन दिया.
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
इस बारे में बात करते हुए गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि भैंसवाल गांव में गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीणों की समस्या दूर की जाएगी. सफाई को लेकर गोहाना जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा और इतने लंबे वक्त तक सफाई क्यों नहीं की गई? उसकी भी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-सिरसा के बलजिंदर सिंह बने भारतीय सेना में अफसर, बेटे की उपलब्धि पर पिता हुए भावुक