हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे राजकुमार सैनी का ग्रामीणों ने किया विरोध, वीडियो वायरल - जागसी गांव वीडियो

राजकुमार सैनी का जागसी गांव की एससी चौपाल में कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन, ग्रामीणों ने वहां जाने से रोक दिया. इस पर सैनी की ग्रामीणों से तीखी बहस हुई.

video viral of rajkumar saini protests against jagasi villagers in baroda
राजकुमार सैनी का ग्रामीणों ने किया विरोध

By

Published : Aug 20, 2020, 5:38 PM IST

गोहाना: कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी का बरोदा विधानसभा के गांव जागसी पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध किया. विरोध का वीडियो वॉट्सएप पर वायरल हो गया, जिसमें ग्रामीण पूर्व सांसद से बहस करते नजर आ रहे हैं. इस गांव में सैनी का दूसरा बार विरोध हुआ है.

राजकुमार सैनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशन पांचाल, पूर्व विधानसभा चुनाव में बरोदा हलके के लोसुपा प्रत्याशी सत्यनारायण पांचाल, सफीदों हलके के प्रत्याशी रहे विजय कुमार सहित कई नेताओं के साथ बुधवार को जागसी में पहुंचे. उनका कार्यक्रम एससी चौपाल में प्रस्तावित था. लेकिन, ग्रामीणों ने वहां जाने से रोक दिया. इस पर सैनी की ग्रामीणों से तीखी बहस हुई.

राजकुमार सैनी का ग्रामीणों ने किया विरोध, देखिए वायरल वीडियो

लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है- सैनी

सैनी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. इस पर ग्रामीणों ने पूछा, जब पूरा हरियाणा जल रहा था? तो क्या वह आए थे. उन पर आरोप लगाया गया कि वह उपचुनाव के बहाने से भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं.

वीडियों में बहस करते नजर आए ग्रामीण

इस वीडियो में एक ग्रामीण सवाल करता नजर आ रहा है कि क्या उन्होंने गांव के एक भी युवक की नौकरी लगवाया है. इस पर सैनी ने पूछा, मेरे हाथ सत्ता आई ही कब है. एक ग्रामीण ने कहा कि 36 जाति की बात करो, नेता भी बनोगे, सत्ता भी आएगी. इस पर सैनी ने दावा किया कि उनके साथ 75 फीसदी जनता है. यह दूसरा मौका था जब सैनी को जागसी गांव में पहुंचने पर विरोध झेलना पड़ा.

ये भी पढ़ें-बारिश के बाद इफ्को चौक की सड़क पर बनी दरारे, हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details