सोनीपत: जिले की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब पुलिस ने कई वारदातों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों पर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे कई आरोप हैं.
शातिर अपराधियों का पर्दाफाश, पुलिस ने बरामद किए हथियार समेत लाखों रुपए
पुलिस ने शातिर अपराधियों का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार किया और साथ ही कई हथियार बरामद किए.
शातिर बदमाश गिरफ्तार
शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस
डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को दवड़ू निवासी यासीन ने शिकायत दी थी कि प्रवीण नाम के शख्स ने उसके भाई की हत्या कर दी है. जिसके तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया.
'पुलिस गिरफ्त में अपराधी '
जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत साजिश में शामिल अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को अपराधियों के पास से लाखों रुपए समेत कई हथियार बरामद हुए हैं.