हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: ग्रामीणों के विरोध के चलते वेंडर्स ने सब्जी बेचने से किया इनकार - गोहाना सब्जी विक्रेता परेशानी

गोहाना में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सब्जी विक्रेता को गांव में आने नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर 15 वेंडरों ने सब्जी बेचने से मना कर दिया है.

Vendors refused to sell vegetables due to opposition from villagers in gohana
Vendors refused to sell vegetables due to opposition from villagers in gohana

By

Published : Apr 12, 2020, 8:56 PM IST

सोनीपत: गोहाना में लॉकडाउन के चलते स्थानीय लोग अपने क्षेत्र में ही पहरा दे रहे हैं, ताकि कोई बाहरी अंदर घुस ना सके. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सब्जी विक्रेता को गांव में आने नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर 15 वेंडरों ने सब्जी बेचने से मना कर दिया है.

बता दें कि सब्जी विक्रेता 15 वेंडरों ने कहा है कि दूसरे क्षेत्रों में सब्जी बेचने के लिए मना किया जा रहा है. जब वे किसी गांव में सब्जी लेकर जाते है तो उन्हें नाके पर ही रोक दिया जाता है और अंदर नहीं जाने देते.

ग्रामीणों के विरोध के चलते वेंडर्स ने सब्जी बेचने से किया मना, देखें वीडियो

ये भी जानें- हरियाणा में शुरू होगा शराब का उत्पादन, प्रदेश सरकार ने दिए आदेश

नाके पर ही रोके जाने से उनकी सब्जी नहीं बिक पाती जिसके चलते क्षेत्र में 15 वेंडरो ने सब्जी बेचने से मना कर दिया है. लॉकडाउन के चलते सब्जी मंडी आम लोगों के लिए बंद है. लोगों को सब्जी उपलब्ध करवाने के लिए मार्केट कमेटी ने शहर और गांव मे वैंडर बनाए हुए हैं, लेकिन गांव में संक्रमण न फैले इसलिए बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश को रोक दिया जा रहा है.

सब्जी मंडी मार्केट सचिव परमजीत नांदल ने बताया कि दूसरे गांव में लोगों को आपत्ति दर्ज करने पर 15 वेंडरो में सब्जी बेचने से मना कर दिया है. गांव में लोगों तक सब्जी बेचने के लिए उसी गांव की वेंडरो की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही नए वेंडरों को गांव में सब्जी बेचने की मंजूरी दे दी जाएगी. वेंडरों को सब्जी बेचते समय सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details