हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानें हरियाणा में आज क्या हैं फल-सब्जियों के दाम

फल और सब्जियां रोजमर्रा की अहम चीजें हैं. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

By

Published : Jul 6, 2020, 9:48 AM IST

जानें हरियाणा में आज क्या हैं फल-सब्जियों के दाम
जानें हरियाणा में आज क्या हैं फल-सब्जियों के दाम

सोनीपत: गन्नौर सब्जी मंडी की मार्केट कमेटी ने सोमवार को फल और सब्जी के दामों को ज्यादा बदलाव नहीं किया गया. याद रहे कि मंडी रोजाना फल और सब्जियों के दाम निर्धारित करती है. लेकिन जागरूकता के अभाव में ग्राहक ठगे जाते हैं. मार्केट कमेटी गन्नौर के मुताबिक अगर निर्धारित किए गए दामों से ज्यादा पर कोई विक्रेता सब्जी और फलों की बिक्री करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. सूची में देखिए सोमवार को फल और सब्जी के क्या दाम हैं?

संख्या फल/सब्जियां दाम (रुपये प्रति किलो)
1 आलू 22-24
2 प्याज 20-22
3 टमाटर 40-45
4 गोभी 40-45
5 गाजर 35-40
6 घीया 10-14
7 हरी मिर्च 25-30
8 धनीया 35-40
9 अदरक 100-110
10 मटर 70-75
11 खीरा 25-30
12 लहसुन 100-110
13 सेब 120-130
14 केला 30-35 (प्रति दर्जन)
15 भिण्डी 25-30

ABOUT THE AUTHOR

...view details