हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी से सब्जी पहुंचने के बाद गोहाना में सब्जियों के भाव हुए कम - gohana lockdown

दिल्ली की सब्जी जैसे ही गोहाना सब्जी मंडी में पहुंची तो सब्जी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली. लॉकडाउन के कारण सब्जी के दाम में काफी उछाल आया था, जो अब कम हुआ है.

Vegetable prices in Gohana decreased after reaching vegetable from Azadpur mandi
Vegetable prices in Gohana decreased after reaching vegetable from Azadpur mandi

By

Published : Apr 7, 2020, 10:35 PM IST

सोनीपत: गोहाना सब्जी मंडी में दिल्ली की सब्जी आने के बाद भाव बिल्कुल कम हो चुके हैं. आम जनता को सब्जी के बढ़ते भाव से निजात मिली है. लॉकडाउन के दौरान सब्जियों का निर्यात आयात रोक दिया गया था.

गोहाना सब्जी मंडी

जिसके बाद सब्जियों के भाव लगातार बढ़ रहे थे, लेकिन अब सब्जियों के भाव काफी कम हो गए हैं. जैसी ही दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जी गोहाना की सब्जी मंडी में आई तो आम जनता को राहत मिली और लगातार महंगी सब्जियों के भाव बिल्कुल कम हो गए.

गोहाना सब्जी मंडी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी परमजीत नांदल ने कहा कि दिल्ली और अन्य जगह से सब्जी की सप्लाई शुरू हो चुकी है जिससे आम जनता को बड़ा फायदा पहुंचेगा, क्योंकि सब्जियां आम जनता को सस्ती मिलेगी.

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से रेगुलर तौर पर सब्जियों का आयात किया जाएगा, आम जनता को कोई परेशानी ना हो सके. गौरतलब है कि सब्जी के दामों पर प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details