सोनीपत:गोहाना के सोनीपत रोड पर सब्जी मंडी के अंदर लक्कड़ मंडी लगाई जा रही है. कई बार सब्जी मंडी व्यापारी इसको लेकर नाराजगी जता चुके हैं. इसका विरोध करते हुए सब्जी व्यापारी तीन दिन का धरना भी दे चुके हैं.
वहीं प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी में से लक्कड़ मंडी उठाने के लिए आश्वासन दिया गया था और धरना समाप्त करवाया था, लेकिन अभी तक लक्कड़ मंडी सब्जी मंडी के अंदर ही लग रही है. अब व्यापारियों ने लक्कड़ मंडी को हटाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.
नहीं हटाई गई लक्कड़ मंडी, सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन जाएगी अब हाईकोर्ट गोहाना सब्जी मंडी के प्रधान दीपक मेहता का कहना है कि सब्जी मंडी के अंदर ही लक्कड़ मंडी लग रही है. मंडी हटवाने के लिए बीजेपी के नेताओं और गोहाना प्रशासन ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक लक्कड़ मंडी नहीं हटी है.
ये भी पढ़ें-निकिता तोमर हत्याकांड HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
उन्होंने कहा कि हमें तो नहीं लगता कि दूसरी जगह लक्कड़ मंडी बनेगी, लेकिन इसको हटवाने के लिए अब हमें हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. नेताओं और प्रशासन से भी बातचीत होने के बाद कोई समाधान नहीं निकल रहा है.