हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन और सरकार के बीच पिस रहे सब्जी उगाने वाले किसान, ये है समस्या - sonipat vegetable farmer

किसान रामनिवास ने बताया कि उसने 1 एकड़ में गोभी की फसल लगाई हुई है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते फसल बाहर बिकने नहीं जाती. जिसके चलते सारी फसल खेतों में ही खड़ी हुई है.

vegetable farmers facing problem
vegetable farmers facing problem

By

Published : Jan 18, 2021, 6:22 PM IST

सोनीपत:किसान आंदोलन को आज 57 दिन हो चुके हैं, किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन सब्जी उगाने वाले किसान अब किसान आंदोलन और सरकार के बीच में पीस रहे हैं. क्योंकि जो सब्जी दिल्ली या अन्य जगह जानी थी अब वो प्रॉपर जा नहीं रही. जिसकी वजह से सब्जियों खेतों में ही लगी हुई है.

किसान आंदोलन और सरकार के बीच पिस रहे सब्जी उगाने वाले किसान, ये है समस्या

किसान रामनिवास ने बताया कि उसने 1 एकड़ में गोभी की फसल लगाई हुई है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते फसल बाहर बिकने नहीं जाती. जिसके चलते सारी फसल खेतों में ही खड़ी हुई है. किसान आंदोलन में वहां किसान दुखी हो रहा है. दूसरी तरफ हम सब्जी वाले किसान भी परेशान हो रहे हैं. सरकार को इसका रास्ता निकालना चाहिए.

ये भी पढ़ें-गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया पर देशद्रोह का मामला दर्ज, बोले- अपने बयान पर हूं कायम

किसान रणबीर ने बताया कि 3 बीघे में सब्जी वाली गोभी की फसल उगाई हुई है, लेकिन भाव कम मिल रहे हैं. 2 से लेकर 4 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सब्जी बिकने लगी है. जिससे अब लागत भी पूरी नहीं हो रही.

रणबीर ने बताया कि सरकार की तरफ से भी कोई सहायता नहीं मिल रही. किसान आंदोलन की वजह से सभी सब्जी गोहाना में ही बिक रही है. बाहर नहीं जा रही. जिसके कारण सब्जी उगाने वाला किसान दुखी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details