सोनीपत:किसान आंदोलन को आज 57 दिन हो चुके हैं, किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन सब्जी उगाने वाले किसान अब किसान आंदोलन और सरकार के बीच में पीस रहे हैं. क्योंकि जो सब्जी दिल्ली या अन्य जगह जानी थी अब वो प्रॉपर जा नहीं रही. जिसकी वजह से सब्जियों खेतों में ही लगी हुई है.
किसान रामनिवास ने बताया कि उसने 1 एकड़ में गोभी की फसल लगाई हुई है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते फसल बाहर बिकने नहीं जाती. जिसके चलते सारी फसल खेतों में ही खड़ी हुई है. किसान आंदोलन में वहां किसान दुखी हो रहा है. दूसरी तरफ हम सब्जी वाले किसान भी परेशान हो रहे हैं. सरकार को इसका रास्ता निकालना चाहिए.