हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में टीकाकरण का कार्य तेज, 500 लोगों को एक साथ लगाया गया टीका

गोहाना में कोरोना से निजात पाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गोहना में दो स्थानों पर एक साथ वैक्सीनेशन कैम्प लगाए गए. जिस दौरान करीब 500 बुजुर्गों और कर्मचारियों को टीका लगाया गया.

vaccination-work-in-gohana-500-people-put-together-vaccine
गोहाना टीकाकरण अभियान

By

Published : Mar 18, 2021, 7:00 AM IST

सोनीपत:जिले के गोहाना में स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वायरस फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज कर दिया है.

गोहाना में स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ दो बड़े कैम्प लगाकर तीसरे चरण में वैक्सीनेशन का टीका लगाया. इस दौरान गोहाना में लोगो में उत्साह दिखाई दिया. लोग कैम्प शुरू होने से पहले ही कैम्पों में पहुंच कर टीका लगवाने के लिए इंतजार करते हुए नजर आये.

गोहाना में टीकाकरण का कार्य तेज, 500 लोगों को एक साथ लगाया गया टीका

ये भी पढ़ें:करनाल: टैगोर स्कूल में मनाया गया अंतरिक्ष परी कल्पना चावला का 59वां जन्मदिन

गोहाना नागरिक अस्पताल के डॉ. चक्रवर्ती शर्मा ने बताया कि गोहाना में पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 45 से 59 तक की आयु के ऐसे व्यक्ति जिन्हें बीपी, शुगर, ह्दय संबंधी, कैंसर आदि बीमारी हैं उन्हें टीक लगाया जा रहा है.

डॉ. चक्रवर्ती शर्मा ने बताया 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों को डॉक्टर से बीमारी लिखवाकर देनी होगी. टीकाकरण कराने के लिए लोगों को आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा. टीका लगाने के बाद 30 मिनट तक रेस्ट करने की व्यवस्था भी गई है. दोनों ही कैम्पों में 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें:यमुनापार यूपी के किसानों से रहती है दुश्मनी, हरियाणा के किसान ने बनाया बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर

डॉ. चक्रवर्ती शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है. लेकिन किसी व्यक्ति ने साइड इफेक्ट होने की शिकायत नहीं की है. इसलिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए. जिससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details