हरियाणा

haryana

सोनीपत में शराबी का कबूलनामा, सस्ती के चक्कर में खरीदते हैं अवैध शराब

By

Published : Nov 5, 2020, 10:29 AM IST

सोनीपत में अवैध जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का मामला बड़ा होता जा रहा है. वहीं इसी बीच एक शराबी ने कैमरे के सामने कबूला है कि सस्ती के चक्कर में वे अवैध शराब खरीदते हैं और गोहाना बाइपास रोड पर परचून की दुकान पर भी अवैध शराब बिकती है.

sonipat suspected death issue
sonipat suspected death issue

सोनीपत:जिले में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और सोनीपत पुलिस है कि हाथ पर हाथ रखे बैठी है. अभी तक कोई भी बड़ी कार्रवाई सोनीपत पुलिस ने नहीं की है. वहीं मीडिया के सामने एक शराबी ने सस्ती और अवैध शराब को लेकर कबूलनामा किया है कि शहर के बाइपास रोड पर परचून की दुकान से लेकर कई जगह पर सस्ती शराब बिक रही है.

शराबी ने कबूल किया कि सोनीपत के गोहाना बाइपास रोड पर परचून की दुकान से लेकर खुले में शराब बिकती है और वो सस्ती शराब लेकर पीता भी है. ये कारोबार एक दो महीने से नहीं बल्कि डेढ़-दो साल से ऐसे ही चला आ रहा है. शराबी ने माना कि सस्ती के चक्कर में अवैध शराब खरीदकर पीते हैं.

सोनीपत में शराबी का कबूलनामा, सस्ती के चक्कर में खरीदते हैं अवैध शराब

गौरतलब है कि सोनीपत में लगातार अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. लॉकडाउन के दौरान भी अवैध शराब का कारोबार खुलकर सामने आया था और अब जैसे ही सोनीपत में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत हुई वैसे ही जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले ही गोहाना हुआ धुआं-धुआं, स्मॉग के कारण आंखों में जलन शुरू

बता दें कि, सोनीपत में पिछले 3 दिनों में मयूर विहार, शास्त्री कॉलोनी, इंडियन कॉलोनी में 27 लोग जहरीली शराब पीने से अपनी जान गवां चुके हैं. इसको लेकर सोनीपत पुलिस की कार्यप्रणाली पर ऐसे सवालिया निशान उठ रहे हैं कि जो ना तो सोनीपत एसपी साफ कर पा रहे हैं ना ही कोई आला अधिकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details