सोनीपत: गन्नौर में एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घसौली गांव में बीती 18 मई को जहरीला पदार्थ का सेवन करने से एक विवाहिता की मौत हो गई थी, जिसको लेकर विवाहिता के परिजन शुक्रवार को डीएसपी जोगेंद्र राठी से मिले, मृतका के परिजनों ने डीएसपी को दी शिकायत में थाना बड़ी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और डीएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई.
जिसके बाद डीएसपी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए, मृतक विवाहिता के परिजनों ने बताया कि घसौली गांव में धर्मबीर के दोनों लड़कों के साथ उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी की थी, उन्होंने बताया कि मृतक विवाहिता के सुसराल पक्ष के लोग बाइक नहीं देने पर उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे.