हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में मृतक विवाहिता के परिजनों ने डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार - दहेज हत्या गन्नौर

गन्नौर में बीते दिनों एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई थी, जिसको लेकर मृतक विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

Family of deceased married woman met DSP in Ganaur
गन्नौर में मृतक विवाहिता के परिजनों ने लगाई डीएसपी से न्याय की गुहार

By

Published : Jun 20, 2020, 11:43 AM IST

सोनीपत: गन्नौर में एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घसौली गांव में बीती 18 मई को जहरीला पदार्थ का सेवन करने से एक विवाहिता की मौत हो गई थी, जिसको लेकर विवाहिता के परिजन शुक्रवार को डीएसपी जोगेंद्र राठी से मिले, मृतका के परिजनों ने डीएसपी को दी शिकायत में थाना बड़ी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और डीएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई.

जिसके बाद डीएसपी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए, मृतक विवाहिता के परिजनों ने बताया कि घसौली गांव में धर्मबीर के दोनों लड़कों के साथ उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी की थी, उन्होंने बताया कि मृतक विवाहिता के सुसराल पक्ष के लोग बाइक नहीं देने पर उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे.

इसी बीच बीती 18 मई को उसके ससुर का फोन आया कि उसकी बेटी मीना ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, जिसके बाद वो अपने परिजनों के साथ घसौली गांव में पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटी की हाथों की चूड़ियां टूटी हुई थी और कान से सोने की बालियां भी गायब थी. उसकी दूसरी बेटी ने उन्हें बताया कि उसे जहरीला पदार्थ दिया गया था. जिससे उसकी मौत हुई है.

ये भी पढ़िए:बड़ी खबर: हरियाणा में अब 2400 रुपये में होगा कोरोना वायरस टेस्ट

मृतक विवाहिता के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी बेटी के पति, सास, ससुर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वहीं थाना प्रभारी सुमित मलिक ने बताया कि मृतक विवाहिता के परिजन अपना ब्यान बदल रहे हैं, पिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details