हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 का विरोध या तो पाकिस्तान करता है या तो राहुल गांधी: योगी आदित्यनाथ - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सोनीपत में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जम कर तंज कसे.

योगी आदित्यनाथ की हरियाणा में चुनावी रैली

By

Published : Oct 12, 2019, 9:04 AM IST

सोनीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी रण सौंप दिया है. चुनावी रैलियों के लिए बीजेपी ने कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में 4 रैलियां कीं. योगी आदित्यनाथ चुनाव अभियान के दौरान सोनीपत आए.

अनुच्छेद 370 का विरोध या तो पाकिस्तान करता है या तो राहुल गांधी: योगी आदित्यनाथ

बीजेपी प्रत्याशी कविता जैन की जनसभा

योगी सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी कविता जैन की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस के ऊपर जमकर तीखे हमले किए. योगी ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध या तो पाकिस्तान करता है या राहुल गांधी करता है.

2014 से पहले देश में अराजकता का माहौल

योगी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2014 से पहले देश में अराजकता का माहौल था और चारों ओर अविश्वास का माहौल था. पहले देश में राजनीति के एजेंडे का आधार जाति, परिवार, मजहब, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति के एजेंडे को बदल दिया है.

योगी की अपील

आदित्यनाथ ने अपने संबोधन मे कहा कि अब देश की राजनीति का एजेंडा गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं और समाज का हर तबका है. उन्होंने कहा कि पीएम ने घोषणा की थी कि विकास सबका है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने सोनीपत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री कविता जैन के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील भी की.

अनुच्छेद 370

यूपी के सीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म करके पीएम ने अपना वादा निभाया है. योगी ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 को आतकंवाद और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा का कोई भी व्यक्ति जम्मू कश्मीर में जाकर बस सकता है. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस ने भेद किया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के एजेंडे में न तो कभी विकास था, न सुशासन और न ही राष्ट्रवाद: योगी आदित्यनाथ

1952 में भीमराव अंबेडकर ने और श्यामा प्रसाद मुखर्जी

योगी ने कहा कि साल 1952 में भीमराव अंबेडकर ने और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी अनुच्छेद 370 का विरोध किया था.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की सिफारिश की थी. योगी ने इस दौरान पाकिस्तान को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब बातचीत होगी तो पीओके पर होगी जम्मू कश्मीर के संदर्भ में कोई बातचीत नहीं होगी.

राहुल गांधी पर तंज

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस को नेता विहीन कर दिया है. 'अब चुनाव घोषित होने के बाद नानी के घर इटली घूम रहे हैं'. योगी ने अपने चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस हमले का जवाब कैसे देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details