सोनीपत: गोहाना में माहरा गांव बाईपास के पास एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पीजीआई रोहतक ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बुटाना कुंडू गांव निवासी दलशेर बाइक से गोहाना से रोहतक जा रहा था.
गोहाना: अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत - महारा गांव सड़क हादसा
गोहाना में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी.जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
माहरा गांव के पास अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
जब वो महारा गांव बाई पास पर पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल व्यक्ति को उसका भाई मौके पर पहुंचा और घायल व्यक्ति को रोहतक पीजीआई ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए:लोहारू: टिड्डियों के खात्मे के लिए ड्रोन से हो रहा दवा का छिड़काव