हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nitin Gadkari Visit Haryana: हरियाणा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी करोड़ों की सौगात, ये परियोजनाएं हैं शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 18 जून को हरियाणा के सिरसा में चुनावी शंखनाद कर दिया है. ऐसे में आज केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा को करोड़ों रुपये की सौगात दे रहे हैं. नितिन गडकरी हरियाणा के सोनीपत, करनाल और अंबाला में 3,800 करोड़ से अधिक की 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. (nitin gadkari visit haryana)

nitin gadkari visit haryana
हरियाणा को करोड़ों की सौगात देंगे नितिन गडकरी

By

Published : Jun 20, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 2:26 PM IST

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को आज बड़ी सौगात मिल रही है. आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने सोनीपत के बीसवांमील चौक से 890 करोड़ की लागत से दिल्ली से पानीपत तक 8 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने 11 फ्लाईओवर के निर्माण का लोकार्पण कर दिया है. नितिन गडकरी हरियाणा के सोनीपत, करनाल और अंबाला में 3,835 करोड़ रुपये की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मिशन 2024: अमित शाह के बाद नितिन गडकरी हरियाणा दौरे पर, सोनीपत में गौरव भारत रैली, इन फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन

दिल्ली से पानीपत तक 8 लेन का काम पूरा: बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को दिल्ली से पानीपत तक 8 लेन बनाने का काम पूरा हो चुका है. इसके दूसरे चरण में नितिन गडकरी 30 किलोमीटर सड़क मार्ग के साथ बने नए 11 फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 890 करोड़ रुपये की लागत आई है. इससे पहले अप्रैल 2022 में 40 किमी लंबाई वाले सड़क मार्ग को लोकार्पित किया गया था. इस मार्ग की कुल लंबाई 70.50 किमी है. इसके अलावा बाकी बचे 30 किलोमीटर की लंबाई वाले सड़क मार्ग का निर्माण भी पूरा हो चुका है. करीब 2331.72 करोड़ रुपये की लागत से इसे पूरा किया गया है.

ये भी पढ़ें:BJP Mission 2024: क्या चुनाव 2024 के आगाज के साथ ही नया संकेत दे गए अमित शाह ?

कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: दरअसल, आज सोनीपत की नई अनाज मंडी में बीजेपी की भारत गौरवशाली रैली का आयोजन किया गया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस रैली में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक भी मौजूद हैं. नितिन गडकरी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Jun 20, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details