सोनीपत:केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वीरवार को सोनीपत (Union Minister Nitin Gadkari in Sonipat) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्थित वर्ल्ड डिजाइन यूनिवर्सिटी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल वितरण किए. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वेस्ट मटेरियल पर भी काम करना होगा. इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन को नेशनल हाईवे-44 के निर्माण कार्य में देरी का मुख्य कारण बताया.
सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई विभिन्न डिजाइनों से संबंधित प्रदर्शनी को भी देखा, यहां आयोजित कार्यक्रम में मंत्री द्वारा दीक्षांत समारोह में 140 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं उपाधि सौंपी गई. नितिन गडकरी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश के छात्र और छात्राएं देश का ही भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पानीपत में काफी मात्रा में पराली मौजूद है उससे अब हरियाणा में एथीनील बनाई जा रही हैं, जिससे प्रदूषण बहुत कम होता है.
उन्होंने कहा कि अब संपूर्ण देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और यहां नेशनल हाईवे-44 के कार्य में देरी (delay in construction work of NH-44 in Haryana) होने का मुख्य कारण यहां किसान आंदोलन (Farmers Movement in Haryana) रहा है. अगर वह यहां नहीं होता तो शायद अब तक यह सड़क मार्ग पूर्ण कर लिया जाता. पंजाब-हरियाणा के लोग यमुना नदी के माध्यम से अपना माल भेज सकें ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंदे पानी को बेचकर सरकार फंड जुटा सकती है.