हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा को दी कई सौगातें, 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया लोकार्पण

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को हरियाणा को कई सौगातें दी. उन्होंने सोनीपत में 297 किलोमीटर लंबी 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

Nitin Gadkari in haryana
Nitin Gadkari in haryana

By

Published : Apr 4, 2022, 9:25 PM IST

सोनीपत: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को 297 किलोमीटर लंबी पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway In Haryana) की सौगात हरियाणा को दी. ये पांचों राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 2871 करोड़ रुपए की लागत से बने हैं. सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित हुडा ग्राउंड में जन विकास रैली को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने ये सौगात हरियाणा वासियों को आज दी है. इस जन विकास रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह व हरियाणा के कई सांसदों व विधायकों ने शिरकत की.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने अभिभाषण में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास कर रहा है और हमें उम्मीद है कि मनोहर लाल सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएगी. अब वह समय आ गया है जब शहर के साथ-साथ गांव का विकास भी तेजी से होगा क्योंकि हरियाणा के व देश के सभी गांव शहरों के साथ सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं. मैं तो किसानों से कहता हूं कि अपनी जमीन मत बेचो सड़क बनने दो और फिर अपनी जमीन को मजबूत करो और वहीं पर अपना उद्योग लगाकर उद्योगपति बनो.

उन्होंने कहा कि अमेरिका के रोड अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है और भारत भी उसी ओर अग्रसर है, और आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हमने किया है उससे हरियाणा के विकास को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री जो कह रहे थे कि हम 6 घंटे में दिल्ली से अमृतसर पहुंचेंगे. अब हम वह समय घटा रहे हैं. हमें दिल्ली से अमृतसर पहुंचने में 4 घंटे लगेंगे और कटरा पहुंचने में 6 घंटे. साथ ही हम हरियाणा के सभी ब्लैक स्पॉट को हटाने का काम करेंगे. हरियाणा सरकार हमें उसका प्रपोजल भेजे. हरियाणा के सभी बस स्टैंड फाइव स्टार होटल जैसे बनाए जाएंगे.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को सोनीपत पहुंचे

ये भी पढ़ें-देश में 162 फीसदी बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री : नितिन गडकरी

वहीं उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर कहा कि अब हमें पेट्रोल, डीजल के विकल्प तो ढूंढने होंगे. बायो हाइड्रोजन गैस और इलेक्ट्रिक व्हीकल इसका मुख्य साधन हैं. हमें पेट्रोल और डीजल को बाय-बाय कहना होगा और अन्य विकल्पों पर ध्यान देना होगा जिससे देश में प्रदूषण में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि हम एयर टैक्सी चलाने वाले प्रोजेक्ट पर अपना ध्यान फोकस कर रहे हैं. भारत की जनता दो बातों में सबसे आगे है एक तो वाहनों की संख्या बढ़ाने में और दूसरी जनसंख्या बढ़ाने में, वह दिन रात काम करती रहती है, इस सोच को हमें बदलना होगा.

जन विकास रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज जिन पांच बड़े राज्य मार्गों की सौगात हरियाणा की जनता को मिली है उससे हरियाणा और आसपास के इलाकों का तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में हम खड़े हैं उस इलाके को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है क्योंकि सड़कों का नेटवर्क इतना मजबूत होगा, उद्योग बढ़ेंगे और रोजगार बढ़ेंगे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सड़कों से हरियाणा के विकास को नए आयाम मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-रोड कंस्ट्रक्शन में भारत के 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, अच्छी सड़कों से आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा : गडकरी

बता दें कि, आज केंद्रीय परिवहन मंत्री ने जिन पांच राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया. उनमें जींद-गोहाना तक दो लेन नेशनल हाईवे एनएच-352 ए (50.505 किलोमीटर, लागत 132.55 करोड़ रुपये), भिवानी-मुंढाल-जींद तक दो लेन एनएच-709 ए (61.98 किलोमीटर, लागत 183 करोड़ रुपये), झज्जर-लोहारू तक दो लेन एनएच-334 बी (97.86 किलोमीटर, लागत 136.25 करोड़ रुपये), यूपी-हरियाणा बॉर्डर-रोहणा तक चार लेन एनएच-334 बी (पीकेजी-1)(40.220 किलोमीटर, 1020 करोड़ रुपये) और एनएच-44 दिल्ली मुकरबा चौक से पानीपत तक जिसके अंतर्गत बहालगढ़ से पानीपत तक के 8 लेन मार्गी कार्य (46.500 किलोमीटर, लागत 1400 करोड़ रुपये) शामिल हैं

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details