हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंचे गोहाना, मोबाइल से रैली को किया संबोधित - गोहाना में अमित शाह की रैली

सोनीपत के गोहाना में आयोजित रैली में खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंच सके. केंद्रीय गृहमंत्री ने मोबाइल के माध्यम से ही रैली को संबोधित (Amit Shah addressed rally in Gohana ) किया.

Union Home Minister Amit Shah addressed rally in Gohana
खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंचे गोहाना

By

Published : Jan 29, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 3:45 PM IST

सोनीपत: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खराब मौसम के कारण गोहानी की रैली में नहीं पहुंच पाए. ऐसे में अमित शाह ने मोबाइल से ही लोगों को संबोधित किया. अमित शाह ने लोगों से हरियाणा की दस सीटों को जितवाने को लेकर काम करने को कहा. गृहमंत्री ने कहा कि, हरियाणा में जातिवाद खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि, जितना विकास 70 साल में नहीं हुआ, उतना आठ साल में विकास हुआ है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि, गोहाना में नहीं आ सका, लेकिन जल्द ही गोहाना में आने की कोशिश करूंगा.

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, 'मैं आज हरियाणा आना चाहता था, लेकिन खराब मौसम के कारण इजाजत नहीं है, मैं गाड़ी से भी आना चाहता था, लेकिन मौसम सही नहीं है.' उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, 2024 में हरियाणा की सभी सीटों पर कमल खिले और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें. हरियाणा में पिछले 8 सालों में बहुत विकास हुआ है. प्रदेश में ना नौकरी और ना ही ठेकों के लिए भ्रष्टाचार है.

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली को संबोधित करते कहा कि, इस बात की सराहना करता हूं कि इंद्रदेव ने परीक्षा ली है और उसके बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में जनसमूह कोने-कोने से आया है आप सभी का आभार. उन्होंने दुर्गा अष्टमी की भी सभी को बधाई दी. सीएम ने कहा कि, हरियाणा में 2014 में सरकार बनी उस समय अमित शाह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. हमने सरकार बनाई जो वादे जनता से किये पूरा किया. हमारी सरकार से पहले हरियाणा में भय का माहौल था. हमने गरीब, किसान यानी हर वर्ग की सेवा की.

सीएम ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार हरियाणा की ढाई करोड़ की जनता की सेवा कर रही है. कोविड संक्रमण को लेकर प्रदेश में राहत है. प्रधानमंत्री ने दुनिया को रास्ता दिखाया, इंजेक्शन बने. सीएम ने कहा कि, हमने सुशासन को अपना संकल्प बनाया, बिना भ्रष्टाचार के नौकरी दी. कांग्रेस की सरकार में कहा जा जाता था कि BBC चलती है, मतलब भर्तियां, बदलियां और सीएएलयू (CLU).

मनोहर लाल ने कहा कि, हमारी सरकार में घर बैठे लोगों को राशन कार्ड मिले, पेंशन मिली, फसल के दाम, मुआवजे लोगों को मिले. कांग्रेस कहती है बेरोजगारी बढ़ गई, मैं समझता हूं वो लोग बेरोजगार हो गए जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे. गरीबों के लिए लघु उद्योग लगाए गए, लोगों को रोजगार दिलाया गया. हर वर्ग को हमने लाभ पहुंचाया है. महापुरुषों की जयंतियां हमने बनाई, उनके नाम से संस्थानों के नाम रखे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आयुष्मान योजना से गरीब परिवार के लोगों को स्वास्थ्य बीमा लागू कराया है. हमने प्रदेश में स्पोर्ट्स में पॉलिसी बनाई. पिछले 8 साल में प्रदेश में बहुत काम हुए हैं. इसके अलावा सीएम ने कहा कि, हरियाणा एक, हरियाणवीं एक का नारा दिया. हमने प्रदेश की जनता के साथ कभी भेदभाव नहीं किया. बता दें कि सोनीपत के गोहाना में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई थी. वहीं, अमित शाह की रैली को लेकर प्रशासनिक अमले ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था.

ये भी पढ़ें:गोहाना में अमित शाह की रैली: विरोध कर रहे नवीन जयहिंद को पुलिस ने हिरासत में लिया

Last Updated : Jan 29, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details