हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदाः नाले के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप - नाले की दीवार झुकी खरखौदा

खरखौदा शहर में पानी निकासी के लिए बन रहे नाले की दीवार निर्माण के दौरान ही एक तरफ झुक गई. जिसके बाद लोगों ने नगरपालिका पर नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने के आरोप लगाए हैं.

under construction drain wall tilted in kharkhoda sonipat
खरखौदा में बनते-बनते ही झुक गई नाले की दीवार, लोगों ने लगाए घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप

By

Published : Aug 17, 2020, 6:00 PM IST

सोनीपत:खरखौदा शहर के पुराने रोहतक मार्ग पर पानी निकासी के लिए कंक्रीट का नाला नगरपालिका की तरफ से बनवाया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान ही नाले की दीवार एक तरफ झुक गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा नगर पालिका पर फूट पड़ा है. लोगों ने नाले के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाए हैं.

बता दें कि, लॉक डाउन से पहले इस नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बीच में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया. अब फिर से नाले का निर्माण शुरू हुआ है तो नाले की निर्माण में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल नाला निर्माण के दौरान जैसे ही नाले के सपोर्ट को हटाया गया और मिट्टी डाली गई. नाले की एक साइड की दीवार एक तरफ झुक गई. जिसके बाद लोगों ने नाला निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री पर सवाल उठाने लगे हैं.

लोगों ने कहा कि जब निर्माण कार्य के दौरान ही नाले की ये स्थिति है. तो नाला कितने दिनों तक चलेगा. ऐसे में तो इस नाले के भगवान ही मालिक हैं. लोगों ने कहा कि इस नाले पर शहर के एक बड़े हिस्से की पानी निकासी करने की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें:सिरसा: 110 घंटे बाद भी सीवर में गिरे व्यक्ति का सुराग नहीं, NDRF के हाथ खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details