सोनीपत:खरखौदा शहर के पुराने रोहतक मार्ग पर पानी निकासी के लिए कंक्रीट का नाला नगरपालिका की तरफ से बनवाया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान ही नाले की दीवार एक तरफ झुक गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा नगर पालिका पर फूट पड़ा है. लोगों ने नाले के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाए हैं.
बता दें कि, लॉक डाउन से पहले इस नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बीच में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया. अब फिर से नाले का निर्माण शुरू हुआ है तो नाले की निर्माण में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल नाला निर्माण के दौरान जैसे ही नाले के सपोर्ट को हटाया गया और मिट्टी डाली गई. नाले की एक साइड की दीवार एक तरफ झुक गई. जिसके बाद लोगों ने नाला निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री पर सवाल उठाने लगे हैं.