हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder Case in Sonipat भतीजे को मौत के घाट उतारने वाला चाचा गिरफ्तार, पीट-पीटकर की थी हत्या - Uncle arrested for killing nephew in Sonipat

Murder Case in Sonipat, टांडा गांव सोनीपत में अशोक नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक अशोक का चाचा है. बता दें कि इस मामले में युवक की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी.

murder accused Arrest sonipa
सोनीपत में भतीजे को मौत के घाट उतारने वाला चाचा गिरफ्तार, चोरी के शक में पीट-पीटकर की थी हत्या

By

Published : Aug 21, 2022, 4:23 PM IST

सोनीपत: टांडा गांव में युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Uncle arrested for killing nephew in Sonipat) कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक अशोक का चाचा सिकंदर है. आरोपी सिकंदर ने अपने साथियों के साथ अशोक उर्फ बिट्‌टू को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई. सोनीपत में युवक की पिटाई (Youth beaten in Sonipat)केइस मामले का वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 148 व 149 के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए पाया कि अशोक अपने चाचा की दुकान पर गया था. इसके बाद उसके चाचा ने अपने साथियों के साथ अशोक की यह कहकर बेरहमी से पिटाई की थी कि अशोक ने उसकी दुकान से पैसे चुराए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने अब उसके चाचा सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस हत्याकांड में सिकंदर के साथ शामिल उसका बेटा और उसके अन्य दोस्त अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस इन सभी आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है.

सोनीपत राई थाना(Sonipat Rai Police Station)प्रभारीजांच अधिकारी देवेंद्र कुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी (Murder Case in Sonipat) दी है. उन्होंने बताया कि टांडा गांव के रहने वाले अशोक की बेरहमी से पिटाई की गई थी. इस वजह बाद में उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद हमने उसके चाचा सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है. सिकंदर ने अशोक पर चोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद उसने आस-पास फैक्ट्रियों में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्डों के साथ मिलकर इस कांड को अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में उसका बेटा भी शामिल था. इस मामले में सिकंदर को आज कोर्ट में पेश करना है और उसे रिमांड पर लेना है. मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी पिटाई कि कलेजा कांप जाए-सोनीपत में युवक की पिटाई की ये घटना शुक्रवार देर की बताई जा रही है. झुंडपुर गांव के बाहर बनी एक दुकान पर युवकों ने 20 साल के अशोक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया. इसके बाद अशोक उर्फ बिट्‌टू के साथ उस रात जो कुछ हुआ, वह वास्तव में शैतानों वाली हरकत थी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है किअशोक बिजली के खंभे से बंधा हुआ है और उस पर दना दन लाठियां बरस रही है. हर लाठी के वार से वह दर्द से बुरी तरह तड़प उठता है. वे बार बार लोगों से अपने रहम की भीख मांग रहा है लेकिन पीटने वालों का कलेजा नहीं पसीजा और कई घंटे तक उसे पीटते रहे.

गुस्साए गांव वालों ने दुकान में लगाई आग- अशोक की पिटाई करने के बाद सभी युवक वहां से चले गए तो अशोक के चाचा ने उसे खंभे से खोला और घर भेज दिया. अशोक के शरीर पर पिटाई के इतने गहरे निशान थे कि उसने शनिवार को दम तोड़ दिया. जैसे ही ग्रामीणों को अशोक के साथ हुई इस वारदात का पता चला तो गांव के बाहर दुकान चला रहे युवकों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दुकान में आग लगा दी.

एफआईआर में पिता ने क्या कहा-इस मामले में मृतक अशोक के पिता सतपाल ने बताया कि उसका बेटा देर रात अपने चाचा की दुकान पर गया था. वह हलवाई और पेंट का काम करता था. वहां पर पास में ही पांच से छह युवकों ने उसे चोर बताकर बेरहमी से पिटाई की है. हमें रात के समय पता नहीं चला. सुबह वो किसी तरह दीवार का सहारा लेकर घर पहुंचा. उसकी बहन ने उसे चारपाई पर लिटाया और डॉक्टर को बुलाया. वह बार बार कह रहा था कि उसके पूरे शरीर में दर्द है. जब तक डॉक्टर घर पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details