सोनीपत:गन्नौर के भांवर गांव के सरपंच के निलंबित होने के बाद ग्राम पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव हुआ. चुनाव बीडीपीओ जितेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एसईपीओ जयभगवान की देखरेख में किया गया.
सोमवार को कार्यवाहक सरपंच के चुनाव के लिए बीडीपीओ कार्यालय में 7 में से कुल 5 पंच पहुंचे. जिनमें विजय कुमार, कविता, बिमला, अनुज, नरेंद्र शामिल थे. वहीं नवीन और सुनीता पंच चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि कार्यवाहक सरपंच के चुनाव के लिए बीडीपीओ की तरफ से सभी सात पंचो को चुनाव के लिए तीन बार नोटिस दिया गया था.
जिसके चलते सोमवार को पांच पंचो की उपस्थिति में ही चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई. पंच विजय कुमार ने कार्यवाहक सरपंच बनने के लिए दावेदारी जताई थी. जिसका चुनाव में उपस्थित बाकी सभी चार पंचों ने अपना-अपना समर्थन किया. जिसके बाद सर्वसम्मति से विजय कुमार को कार्यवाहक सरपंच चुन लिया गया. कार्यवाहक सरपंच बनने पर पंचो ने विजय कुमार को बधाई दी. विजय कुमार ने कहा कि वे पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाएंगे ताकि गांव का विकास हो सके.