हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उमा भारती का बड़ा बयान, 'अगर तुम्हें सेक्युलरिज्म सिखाना है तो पाकिस्तान जाओ कांग्रेसियों' - uma bharti bjp

सोनीपत में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें सेक्युलरिज्म नहीं सिखाना, अगर तुम्हें सिखाना है तो पाकिस्तान जाओ कांग्रेसियों.

उमा भारती

By

Published : Mar 26, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 11:35 PM IST

सोनीपत: चुनाव नजदीक आते ही राजनेता अपना संयम खो देते हैं और विवादित बयान देने लगते हैं. ऐसा ही कुछ किया केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोनीपत में.

उमा भारती का बड़ा बयान


सोनीपत में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें सेक्युलरिज्म होना नहीं सिखाना, अगर तुम्हें सिखाना है तो पाकिस्तान जाओ कांग्रेसियों.


आगे बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि हम राम का नाम भी ठोक कर लेते हैं और विकास का नाम भी ठोक कर लेते हैं. हम जो काम कर रहे हैं दिल खोलकर कर रहे हैं. भाजपा अब हाईटेक हो चुकी है. कांग्रेस कभी नहीं सोच सकती थी कि भाजपा हाईटेक को कब्जा लेगी.


उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम हिंदुस्तानी हैं. लेकिन हम मुस्लिम विरोधी नहीं हैं. हम अल्पसंख्यक विरोधी नहीं हैं. विभाजन के वक्त केवल 2.5 फीसदी मुसलमान पाकिस्तान गया. बाकी के लोग हिंदुस्तान में हिंदुओं के भरोसे रहे. हिन्दू को मुसलमान अपना भरोसे का पड़ोसी मानता है.


उमा भारती ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा ने यह दिखा दिया कि चमचागिरी करने वाले नहीं हैं सीएम मनोहर लाल.


उमा भारती ने वामपंथियों को जहरीले सांप बताते हुए कहा कि वामपंथी नहीं चाहते थे मोदी देश के पीएम बने. वामपंथी नहीं चाहते थे कि भारत देश विश्व में उभरे. भारत मे सबसे ज्यादा अराजकता का मोदी शिकार हुए. लेकिन मोदी ने देश की तस्वीर बदली.


उन्होंने कहा कि मोदी की गोदी में कुछ लोगों को घाव के चीरे लगे होंगे. लेकिन अब आराम आने के बाद मोदी की गोदी सभी लोगों को अच्छी लगने लगी. मोदी ने सब लोगों को कहा कि अपने पैरों पर खड़े हों. देश की सोई हुई जनता को जगाया.

Last Updated : Mar 26, 2019, 11:35 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details