सोनीपत:मुरथल का सुखदेव ढाबा काफी मशहूर है. भारी संख्या में लोग यहां खाने का लुफ्त उठाने आते हैं, लेकिन सोनीपत के मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे का एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है. जिसे देखकर आप हैरान हो जाओगे.
इस वीडियों में ढाबे पर तैनात सुरक्षाकर्मी और वेटर पहले तो दो युवकों के साथ कहासुनी करते हैं और बाद में दोनों को बुरी तरह से पीटते हैं. जिसके बाद यहां हड़कंप मच जाता है. लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. युवकों की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
मशहूर सुखदेव ढाबे की वेटरों की दबंगई हुई वायरल, दो युवकों को दौड़ा-दोड़ा कर पीटा हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कब का है और किन युवकों की पिटाई की जा रही है. किस बात को लेकर इन दोनों युवकों को इतनी बुरी तरह से पीटा गया है.
बता दें कि, पुलिस भी इस मामले में अभी कैमरे के सामने कुछ कहने से बच रही है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में जरूर आई है.
ये भी पढ़ें:बरोदा उप चुनाव में ड्यूटी पर जाने से किया इनकार तो इंस्पेक्टर को एसएसपी ने किया सस्पेंड