हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा पुलिस शक के आधार पर दो युवकों को किया गिरफ्तार, शराब की 23 बोतल बरामद - kharkhoda news

खरखौदा में पुलिस ने रात के गश्त के समय 23 बोतल शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया गया है.

Two youths arrested with 23 liquor bottles in Kharkhoda
Two youths arrested with 23 liquor bottles in Kharkhoda

By

Published : Nov 7, 2020, 7:26 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में रात के समय गश्त के दौरान पुलिस ने देसी शराब की 23 बोतलों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है. सिलाना से फरमाणा रोड पर रात्रि गश्त के दौरान नजदीक आरआर भटठा के पास दो आदमी खड़े हुए दिखाई दिए.

उनके हाथ मे एक कट्टा प्लास्टिक का दिखाई दिया जिन्हें खरखौदा पुलिस ने पूछताछ की और कट्टे की तलाशी ली तो उनके अन्दर से 11 बोतल शराब और दूसरे कट्टे से 12 बोतल शराब बरामद की गई. जब शराब के बारे में दोनों से लाइसेंस और परमिट मांगा तो पेश ना कर सके.

दोनों पूछताछ में उन्होंने अपने द्वारा किये गये जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि इस शराब को वो बेचने की फिराक में थे. खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान 2 युवको से प्लास्टिक के कट्टों से 23 बोतल देशी शराब की पकड़ी गई है और उन दोनों के पास को परमिट नही मिला तो दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: शहर में खड़े खराब वाहनों पर नगर निगम ने शुरू की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details