सोनीपत:गन्नौर में वेल्डिंग करते समय डीजट टैंक में आग लगने से वेल्डर और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मेंटेनेंस सुपरवाईजर झुलस गए. जिनको इलाज के लिए दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. जीटी रोड पुलिस चौकी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया.
इस मामले में मृतक मेंटेनेंस सुपरवाईजर के पिता ने ट्रांसपोर्टर कंपनी एएलपीएल के मालिक और वेल्डिंग सेट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत में मेंटेनेंस सुपरवाईजर राकेश के पिता रोहतास ने बताया कि उसका बेटा एएलपीएल कंपनी में मेंटेनेंस सुपरवाइजर का काम करता था. उन्हें इस हादसे की सूचना मिली तो वे गन्नौर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे.
इस दौरान उनके बेटे ने बताया कि वेल्डिंग करवाने से पहले कंपनी के मालिक मनोज कुमार को डीजल टैंक खाली करवाने के लिए बोला था. लेकिन उसने डीजल खाली करवाने से मना कर दिया. इसके अलावा वेल्डिंग सेट के मालिक चेतन मल्होत्रा के वेल्डिंग सेट की वायरिंग भी जगह-जगह से क्रेक थी, जिसके चलते डीजल टैंक में आग लग गई और वो झुलस गए.
इस संबंध में जांच अधिकारी सतपाल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वेल्डिंग करते हुए डीजल टैंक में आग लगने से दो युवक झुलस गए हैं. सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि मृतक मेंटेनेंस सुपरवाईजर के पिता के बयान पर मनोज कुमार व चेतन मल्होत्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: जेजेपी नेता के घर पर फायरिंग के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार