हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में तेज रफ्तार का कहर, डिवाइडर से कार टकराने से दो घायल - latest news sonipat

गन्नौर कार हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बरसात के चलते एक कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार डिवाईडर से टकराकर सड़क के दूसरे ओर चली गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल को गए.

Two people injured in ganaur road accident
गन्नौर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, दो लोग गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jun 5, 2020, 10:21 AM IST

सोनीपत: गन्नौर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. वीरवार को जीटी रोड स्थ्ति नीलकंठ ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने के चलते डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर चली गई.

इस हादसे में कार चालक और उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों की सहायता से कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए गन्नौर के सामुदायिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवा कर सड़क के किनारे करवा दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार समालखा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वो नीलकंठ ढाबे के पास पहुंचे तो बरसात के कारण कार जीटी रोड पर हुए गड्ढे के चलते अचानक डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी और चली गई थी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के सभी जिलों में बनेंगी मल्टीपर्पस लैब, सीएम ने दी अनुमति

बताया जा रहा है कि अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. प्रदेश में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसका एक मुख्य कारण सड़क पर हुए गड्ढों को बताया जा रहा है. बता दें कि सड़क पर गड्ढों के चलते हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details