सोनीपत: खरखौदा कस्बे के गांव झरोठ में एक निजी बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में एक की उम्र 23 साल तो दूसरे मृतक की उम्र 60 साल बताई जा रही है.
बस और ट्रैक्टर की भिडंत में दो लोगों की मौत, 14 घायल पीजीआई में दाखिल - private bus and tractor trolly
सोनीपत जिले के खरखौदा कस्बे के गांव झरोठ में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 14 गम्भीर रूप से घायल हो गए.
![बस और ट्रैक्टर की भिडंत में दो लोगों की मौत, 14 घायल पीजीआई में दाखिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2908502-thumbnail-3x2-hu.jpg)
मृतक का शव
डॉक्टर नितिन
जानकारी के मुताबिक गांव झरोठ में एक निजी बस और ट्रेक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर होने से ये हादसा हुआ है. इस हादसे में बस में सवार 14 लोगों को गंभीर चोटें आई. वहीं खरखौदा निवासी राहुल जिसकी उम्र 23 साल और सिलाना निवासी 60 साल के धर्मबीर की मौत हो गई. सभी घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है.
हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में नजर आया. सभी घायलों को रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. पीजीआई के निदेशक से बात कर सभी जरूरी प्रबंध करने को कहा गया है.