हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जहरीली शराब से दो और लोगों ने गंवाई जान, 4 लोगों की आंखों की रौशनी खराब - सोनीपत जहरीली शराब

जहरीली शराब के चलते सोनीपत और गन्नौर में दो और लोगों की मौत हो गई. साथ ही 4 लोगों की आंखों की रोशनी कम हो गई है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब के चलते अब तक प्रदेशभर में 51 मौतें हो चुकी हैं.

Two people death due to poisonous liquor in Sonipat
जहरीली शराब से दो और लोगों ने गंवाई जान, 4 लोगों की आंखों की रोशनी पर असर

By

Published : Nov 12, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 12:37 PM IST

सोनीपत:जहरीली शराब का मामला लगातार गर्माता जा रहा है. जहरीली शराब के चलते सोनीपत और गन्नौर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की आंखों की रोशनी कम हो गई है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब के चलते बीमार होने पर सोनीपत के महेंद्र को बीते दिनों रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं गन्नौर में 7 दिन से भर्ती प्रेम की मौत हो गई. जबकि जहरीली शराब के चलते 4 लोग पीजीआई रोहतक में भर्ती हैं. बताया डा रहा है कि उनकी आंखों की रोशन घट गई है.

बताया जा रहा है कि सोनीपत के नैनातितारपुर गांव में शिक्षक के घर में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी. वहीं से पानीपत के नंगला पार और धनसोली गांव में जहरीली शराब की सप्लाई की गई थी. ये फैक्ट्री गैंगस्टर प्रश्न उर्फ लंबू और उसका साथी मनदीप उर्फ सेठा 4 लोगों के साथ मिलकर कई साल से ये फैक्ट्री चला रहे थे. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बिजली चली जाने के कारण अंधेरे में पोटैशियम और अन्य केमिकल की मात्रा ज्यादा होने से शराब जहरीली हो गई थी. जो नंगला पार के शराब ठेके और धनसोली गांव में पहुंची थी.

जहरीली शराब से अब तक 51 की मौत

जिसके चलते सनौली एरिया में 8 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जहरीली शराब की ज्यादा सप्लाई सोनीपत में हुई थी. इसलिए वहां पर ज्यादा मौतें हुईं हैं. गौरतलब है कि प्रदेशभर में जहरीली शराब से अब तक 51 मौतें हो चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा सोनीपत में 40, पानीपत में 8 और फरीदाबाद में 3 लोग जान गंवा चुके हैं. सोनीपत के मृतक महेंद्र की पत्नी राजो की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.सरपंच रविंद्र पहल ने बताया कि सुरेश के खेत में प्रवासी श्रमिक भोकल काम कर रहा था. इस दौरान उसने जहरीली शराब पी ली और उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ची कराया गया.

सोनीपत कोर्ट ने आरोपियों का रिमांड बढ़ाया

बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार सतपाल बेंयापुर, सप्लायर साहिल मयूर विहार, सप्लायर पवन पांची और सप्लायर सचिन गढ़ी ब्राहमणा को बुधवार कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने सतपाल, साहिल और पवन का 3 दिन का रिमांड बढ़ा दिया और सचिन को जेल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस ये जानकारी जुटाने में लगी है कि अवैध शराब को कहां-कहां सप्लाई किया गया था और कौन -कौन लोग इससे जुड़े हुए थे.

जिन मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं, उनकी बनेगी रिपोर्ट

डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि 13 लोगों के पोस्टमार्टम किए गए हैं. वहीं अन्य मृतकों के परिजनों भी क्लेम कर रहे हैं. जिसकी रिपोर्ट बनाकर गाइडलाइन के लिए ऊपर भेजी जाएगी. बताया जा रहा है कि नैनातितारपुर अवैध शराब फैक्टरी में हिस्सेदार अजीत और विक्की ने बताया कि उन्होंने ही गुमड़ में सप्लायर राजबीर को सप्लाई दी थी. मध्य प्रदेश के डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि आरोपी संदीप फैक्ट्री से 57 पेटी लाया था जो जहरीली थी. कुछ पेटी उसने सोनिया को दी और कुछ नंगला पार ठेके पर बेची थी. इस जहरीली शराब को पीने से धनसोली में 5, नंगला पार में दो और राणा माजरा में एक शख्स की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:कोरोना ने छीनी कुम्हारों की मुस्कान, दिवाली पर भी दीये बिकने की उम्मीद कम

जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी संदीप ने करीब 42 पेटी शराब खेत पर ले जाकर एक गड्ढे में शराब की बोतलें खाली कर बोतलों में आग लगा दी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने खेत से जली हुई बोतलें और ढक्कन बरामद किए हैं. साथ ही मिट्‌टी के भी सैंपल लिए गए हैं.बताया जा रहा है कि सोनीपत की एसटीएफ ने बुधवार देर शाम अंबाला के अग्रसेन नगर में रेड कर भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया है. अंदेशा है कि ये केमिकल सोनीपत में जहरीली शराब में मिलाया गया था. एसटीएफ ने केमिकल बरामद करने के बाद कारोबारी शिवपुरी कॉलोनी निवासी विजय कुमार और बंगाली मोहल्ला निवासी मनीष को अपने साथ ले गई है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details