हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार किराये पर लेकर करते थे लूटपाट, सोनीपत पुलिस ने दो आरोपी पकड़े - सोनीपत कार लूट आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत की सीआईए-2 पुलिस ने कारों को किराये पर लेकर लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है.

car loot gang busted sonipat
car loot gang busted sonipat

By

Published : Mar 4, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:37 PM IST

सोनीपत:सीआईए टू पुलिस ने हाईवे पर गाड़ियों को किराये पर लेकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी सुमित निवासी सरगथल व साहिल निवासी घसोकला जिला जींद का रहने वाला है. इन दोनों आरोपियों ने बीती 25 फरवरी को गांव मकिनपुर के पास से हथियार के बल पर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ें- हिसार: 3550 नशीली गोलियों सहित 3 लोग गिरफ्तार

डीएसपी विपिन कादियान ने बताया कि ये दोनों आरोपी हाईवे पर गाड़ियों को किराये पर लेते थे और लूट की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी पहले गाड़ियों को किराये पर लेते थे और सुनसान जगह आने पर उन्हें लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

बीती 25 फरवरी को दोनों ने राई थाना के क्षेत्र में आने वाले गांव मकिनपुर के पास गाड़ी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं आरोपी सुमित पर पहले ही मामले दर्ज हैं. आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे के लिए कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपी गाड़ियों को लूटने के बाद सस्ते दामों में बेच देते थे और पैसा कमाना ही इनका मुख्य मकसद था.

ये भी पढ़ें-जींद सड़क हादसे में 2 बाइक सवार की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details