हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत - Two killed in road accident in Gohana

गोहाना-महम रोड पर शहर के निकट पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरु कर दी है.

Two killed in road accident in Gohana sonipat
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत

By

Published : Dec 16, 2019, 8:46 PM IST

सोनीपत: गोहाना - महम रोड पर शहर के नजदीक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने एक युवक के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल गोहाना और दूसरे युवक के शव का पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में कराकर परिजनों को शौंप दिए. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

कैसे हुआ हादसा ?
पानीपत में चमराड़ा गांव निवासी फूल सिंह अपने गांव के साथी जगमेर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो कर गोहाना क्षेत्र में गांव कथूरा में किसी काम से गए थे. दूसरी मोटरसाइकिल पर उसका भतीजा वीरभान(24) और भांजा गांव बिधलान निवासी दीपक(33) सवार थे.

अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत

इसे भी पढ़ें: हिसारः सिवानी में भीषण सड़क हादसा, दो कारों पर पलटा टैंकर, 4 की मौत

देर शाम को चारों काम पूरा होने के बाद दोनों मोटरसाइकिलों पर वापस चमराड़ा के लिए चल पड़े. जब वे गोहाना-महम रोड स्थित पेट्रोल पंप के निजदीक पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में एक सफेद रंग की गाड़ी आई और उस मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिस पर वीरभान और दीपक सवार थे. दोनों मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. फूल सिंह और उसका साथी दोनों को उपचार के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने वीरभान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक को पीजीआई रेफर कर दिया. वहां दीपक की भी मौत हो गई.

मामले के बारे में शहरी थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details