सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद किसानों के संसद मार्च के दूसरे दिन कुंडली बॉर्डर से 5 बसों में सवार होकर 200 किसानों का एक जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि कल पहले दिन सरकार ने हम किसानों को काफी परेशान किया और जान बूझकर दिल्ली की सड़कों पर इधर से उधर घुमा रही थी. जिसमें उनका काफी समय बर्बाद हुआ.
किसान नेताओं ने कहा कि कल वो जंतर- मंतर से संसद की तरफ जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर हमें आगे नहीं जाने दिया. लेकिन आज हमने व्यवस्थाएं पूरी कर ली है और किसान संसद जाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने आज टैंट, कूलर और पंखे सभी तरह की व्यवस्था कर ली है. किसान नेताओं ने कहा कि कल यानी गुरुवार को इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसानों ने अपनी संसद लगाई है. जिसका असर पार्लियामेंट में भी देखने को मिला. किसानों ने कहा कि आज हम संसद समय से शुरू करेंगे. कल की तरह आज भी 200 किसान दिल्ली जा रहे हैं और संसद लगाकर अपने मुद्दों पर ही बात करेंगे.
ये भी पढे़ं:'किसान संसद' को लेकर सिंघु बॉर्डर और जंतर मंतर पर कड़ी सुरक्षा