हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना पुलिस हत्याकांड में शामिल दो लड़कियां गिरफ्तार, ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर - two girls involve gohana policemen murder

गोहाना पुलिस मर्डर केस में शामिल दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों ही लड़कियां वारदात की रात हरियाली चौक पर मौजूद थी.

two girls arrested involved in gohana policemen murder case update
गोहाना पुलिस हत्याकांड में शामिल दो लड़कियां गिरफ्तार,

By

Published : Jul 3, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:47 AM IST

सोनीपत: गोहाना पुलिसकर्मी मर्डर में शामिल दो युवतियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. ये दोनों युवतियां उस रात संदीप की गाड़ी में मौजूद थी. सबसे पहले ईटीवी भारत ने पुलिसकर्मियों की हत्या में लड़कियों के शामिल होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, बुटाना चौकी के दो पुलिसकर्मियों की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अमित को तो एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. वहीं टैक्सी ड्राइवर संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रिमांड के दौरान संदीप ने बताया कि वारदात वाली रात बुटाना गांव की दो लड़कियां भी मौजूद थीं. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बुटाना से दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है.

गोहाना मर्डर केस: वारदात में शामिल दो लड़कियां गिरफ्तार.

क्या हुआ था वारदात वाली रात?

आरोपी अमित का एक लड़की से संबंध चल रहा था. उस रात भी अमित ने लड़की को मिलने के लिए हरियाली चौक पर बुलाया था. उस दौरान अमित के साथ संदीप, विकास और नीरज भी मौजूद थे. वहीं अमित का फोन आने के बाद लड़की भी अपनी एक और सहेली के साथ हरियाली चौक आ गई थी. जहां सभी ने मिलकर शराब पी.

देर रात एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही विरेंद्र सिंह दोनों ही बुटाना चौकी से गश्त पर निकले. हरियाली चौक पहुंचने पर दोनों ने आरोपियों को शराब पीते और आपत्तिजनक हालत में देखा. जिसके बाद पुसिसकर्मियों ने सभी को थाने चलने के लिए कहा. इस दौरान अमित ने दोनों पुलिसकर्मियों को पैसे देकर मामला शांत करने की कोशिश भी की, लेकिन जब दोनों पुलिसकर्मी नहीं माने तो अमित ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.

ये भी पढ़िए:पुलिस हत्या केस: बिना हथियारों के गश्त कर रहे थे एसपीओ कप्तान और सिपाही रविंद्र सिंह

दोनों पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों ने दोनों लड़कियों को उनके गांव में छोड़ा और पानीपत के रस्ते होते हुए जींद पहुंचे. जहां जींद में पुलिस ने देर रात दबिश दी और इस दौरान एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी अमित ढेर हो गया, जबकि संदीप को छोड़कर दो आरोपी विकास और नीरज फरार होने में कामयाब हो गए. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 8 टीम अलग-अलग छापेमारी कर रही हैं. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:47 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details