हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली उपद्रव के दौरान सोनीपत के दो किसान गिरफ्तार, भाकियू लड़ेगी केस - दिल्ली ट्रैक्टर परेड सोनीपत किसान गिरफ्तार

26 दिल्ली में हुए उपद्रव के दौरान सोनीपत के दो युवा किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया था. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन गिरफ्तार किए गए सभी किसानों के साथ खड़ी है.

Sonipat farmers arrested Delhi nuisance
26 जनवरी दिल्ली उपद्रव के दौरान सोनीपत के दो किसान गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2021, 9:24 AM IST

सोनीपत: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद सोनीपत जिले के दो युवा किसान मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. जिनकी पहचान आशीष नूरन खेड़ा और मोहित आवली गांव के रूप में हुई है. दोनों बरोदा विधानसभा के क्षेत्र में पढ़ते हैं.

भारतीय किसान यूनियन ने पकड़े गए युवकों के लिए फ्री केस लड़ने का ऐलान कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल का कहना है कि 26 तारीख को दिल्ली में हुई घटना में सोनीपत क्षेत्र के दो युवक पकड़े गए हैं.

26 जनवरी दिल्ली उपद्रव के दौरान सोनीपत के दो किसान गिरफ्तार

जिनका नाम आशीष और मोहित है. उनके परिवार के साथ पूरी भारतीय किसान यूनियन खड़ी है. उनके साथ अन्य जिलों के युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन गिरफ्तार किए गए सभी किसानों के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें:दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, 7 फरवरी को होगी किसान महापंचायत

पकड़े गए युवकों के लिए भारतीय किसान यूनियन केस लड़ेगी क्योंकि वो युवक किसी अपने काम के लिए नहीं गए थे. वो किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए गए थे. देश उनके साथ खड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details