सोनीपत:दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के रसायन विभाग के सेवानिवृत अमरेटिस प्रो. एस.पी. खटकड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने की.
शोध पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस दौरान प्रो.एस.पी.खटकड़ ने कहा कि कि विज्ञान का मानव जीवन में अहम योगदान है. गुणवत्ता परक शोध के माध्यम से हमारे राष्ट्र का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन होता है. हमारे देश का भविष्य युवा शोधकर्ताओं के हाथ में है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यक्ता है तो केवल प्रतिभा को तराशने की.
विज्ञान के महत्व के बारे में बताया गया
प्रो. खटकड़ ने कहा कि विज्ञान ने मानव जीवन को सुगम और सरल बनाने में अहम योगदान दिया है. विज्ञान को हम भोगौलिक सीमाओं में बांध कर नहीं रख सकते. उन्होंने कहा कि जिन देशों में शोध बेहतर हुए. वहीं राष्ट्र आगे जाकर विकसित राष्ट्र बने. हमारे युवा शोधार्थी आने वाले कल में देश के भविष्य का निर्माण करेंगे.
शोध को लेकर कही ये बात