हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

400 किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे दो सगे भाई - singhu border farm laws protest

बुधवार को दो सगे भाई पंजाब के फिरोजपुर से सैकड़ों किमोमीटर साइकिल चलाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे और किसान आंदोलन का हिस्सा बने. इनका कहना है कि वो भी किसान हैं और तीनों कृषि कानूनों को वापस करवाकर की मानेंगे.

singhu border farmers protest
singhu border farmers protest

By

Published : Dec 19, 2020, 8:48 PM IST

सोनीपत:कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का पहुंचना भी जारी है. इसी कड़ी में बीते बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर से दो सगे भाई साइकिल पर सवार होकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया.

साइकिल चलाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे दो सगे भाई, देखें वीडियो

दोनों भाइयों ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि हम अन्य किसानों से भी ये अपील करते हैं कि जिसके पास जो भी साधन हों वो उसे लेकर यहां पर पहुंचे और किसानों का समर्थन दें.

ये भी पढे़ं-जेजेपी ने किया संगठन का विस्तार: राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में नियुक्त किए प्रदेश अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों को बर्बाद करने में जुटी हुई है. अब समय आ गया है कि हमें खेतों से निकलकर सड़कों पर आना होगा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की सभी मांगों को मान नहीं लेती तब तक वो इस आंदोलन का हिस्सा रहेंगे और धरने से नहीं उठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details