सोनीपत:कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का पहुंचना भी जारी है. इसी कड़ी में बीते बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर से दो सगे भाई साइकिल पर सवार होकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया.
दोनों भाइयों ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि हम अन्य किसानों से भी ये अपील करते हैं कि जिसके पास जो भी साधन हों वो उसे लेकर यहां पर पहुंचे और किसानों का समर्थन दें.