सोनीपत:गोहाना के वार्ड 10 की कृष्णा कॉलोनी में एक घर के बहार बने पशु बाड़े में अचानक आग लग गई, जिसमें जिंदा जलने से दो पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई. इतना ही नहीं पशु बाड़े में रखा हजारों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया.
आग लगने का पता लगते ही आसपास में रहने वाले लोगों और पीड़ित परिवार ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जबतक आग बुझी तकतक दो पशु जिंदा जल चुके थे.
पशुबाड़े में देर रात लगी आग कृष्णा कॉलोनी में रहने वाला श्री भगवान ने बताया वो मेहनत मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का गुजरा चलता है. उसके पास एक गाय, एक कटड़ा और एक गाय की दस दिन की बछिया थी. तीनों पशुओं को उसने घर के बहार पशुओं के लिए बनाए लकड़ी के छपर में रस्सी से बांधा था. अचानक रात के करीब दो बजे छप्पर में आग लग गई.
ये भी पढ़िए:अम्बाला छावनी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला
आग का धुआं उठता देखकर पड़ोसी भी उठ गए और आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन पशु आग तेज होने और रस्सी से बंधे होने की वजह से पशु नहीं भाग से, जिससे दो पशुओ की आग में झुलसने से दर्दनाक मोत हो गई और एक बछिया आग में झुलस गई.